TrendingUttar Pradesh
यूपी चुनाव 2022: यूपी में लागू हुई आचार संहिता, हटाए गए पोस्टर और बैनर
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। इस दौरान शासन व्यवस्था चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी।
हर जिले में राजनीतिक होर्डिंग और पोस्टर हटाए गए। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी तुरही फूंकी गई है।
आचार संहिता लागू होते ही अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रमुख चौराहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर, होर्डिंग और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।