
यूपी: चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी। और तय तारीखों पर सभी राज्यों की सभी सीटों पर मतदान हुए। वहीं आज यूपी में सांतवें और आखिरी चरण का मतदान जारी है। यूपी में आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है।
3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
आखिरी चरण में 9 जिले में आजमगढ़ में 45.25 %, भदोही में 47.50 %, चंदौली में 50.45 % , गाजीपुर में 45.56 %, जौनपुर में 47.18 %, मऊ में 46.86 %, मिर्जापुर में 44.66 %, सोनभद्र में 49.82 %, वाराणसी में 43.90 % मतदान हुआ। वहीं कुल मिलाकर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।