
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सपा का बड़ा दांव, इनको उतारा मैदान में…
सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने सुभावती शुक्ला और
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट माने जाने वाली गोरखपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हराने के लिए एक बड़ा दांव खेला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा के कद्दावर नेता रहे 2018 में गोरखपुर लोकसभा अप चुनाव लड़ने वाले स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
गौरतलब है कि आज ही सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सदस्यता ग्रहण करने के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने सुभावती शुक्ला और उनके दोनों बेटों को गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के निर्देश दे दिए हैं वही उपेंद्र शुक्ला ने बेटों ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
अब देखना यह होगा कि गोरखपुर सदर की जनता किसे चुनकर विधानसभा भेजती है। जहां कई दशकों से बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली गोरखपुर सदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं उन को हराने के लिए समाज आजाद पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण और तो वही समाजवादी पार्टी की सभापति शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनावी मैदान पर होंगी।