TrendingUttar Pradesh

यूपी: सीएम योगी से मिले डॉ. संजय निषाद, संकल्प दिवस में आने का दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं और कार्य्रकम में शिरकत करने की स्वीकृति भी प्रदान की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. निषाद ने सीएम योगी को निषाद पार्टी के दसवें संकल्प दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए निमंत्रित किया। बता दें कि 13 जनवरी को निषाद पार्टी का दसवां संकल्प दिवस है जो गुरू गोरक्षनाथ की भूमि पर धूम-धाम से मनाया जाएगा। डॉ. निषाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं और कार्य्रकम में शिरकत करने की स्वीकृति भी प्रदान की है।

सीएम योगी ने किया लोक सेवा आयोग यूपी की नई वेबसाइट का शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जानकारी दी है कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी के आत्मबल सखा महाराजा गुह्य राज निषाद जी की मिलन स्थली व अद्भुत किले श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने, साथ ही भगवान श्री राम एवं महाराज गुह्य राज जी की गले लगी मूर्ति लगवाने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। डॉ. निषाद ने निषाद पार्टी गठबंधन को उत्तर प्रदेश सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों एवं निगम/बोर्ड में कार्यकर्ताओं के समाहित करने की भी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: