UP: आकाशीय बिजली लेकर आई आफत, CM योगी ने किया 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹400000 की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
CM योगी ने किया 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए चार चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया कि जनपद बांदा, चित्रकूट महोबा कानपुर नगर मऊ और गाजीपुर में आकाशीय बिजली से हुई जान हानि पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹400000 की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इस आपदा में घायल हुए लोगों को समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।
IND vs WI: टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर, ये होंगे फाइनल वनडे में प्लेइंग 11
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से गरज चमक के साथ बारिश भी हो रही है। मानसून बारिश हो जाने के बाद किसान खेतों में काम कर रहे हैं बारिश के मौसम में काम करना भी खतरे से कम नहीं रहता है। अकाशी बिजली गिरने के कारण प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बांदा, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, मऊ तथा गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 25, 2022