![](/wp-content/uploads/2021/10/Dharmendra-Pradhan-PTI9_12_2018_000092B-720x470.jpg)
यूपी: एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीएम योगी से मिलने एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर है।
लखनऊ: आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में कमल का फूल खिलाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जमकर बधाइयाँ मिल रही है। आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही लंबे समय से समाजवादी पार्टी के गण माने जाते थे। हालांकि भाजपा ने यहां पर अच्छे खासे वोटों से जीत हासिल की है। सीएम योगी ने इस जीत को 2024 के चुनाव से जोड़कर विपक्षियों को अच्छी तैयारी करने की नसीहत दे दी है। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर सीएम योगी को पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता बधाइयां दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीएम योगी से मिलने एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर है।
धर्मेंद्र प्रधान सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। माना जा रहा है कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बैठक हो सकती है। वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी धर्मेंद्र प्रधान सीएम योगी से चर्चा करेंगे।