Uttar Pradesh

यूपी डीजीपी का एलान- हर जनपद में बनेगा पुलिस कोविड अस्पताल

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने आज कानपुर के पुलिस लाइन में बने पुलिस अस्पताल का उद्घाटन किया। पुलिसकर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोरोना केयर अस्पताल बनाया गया है। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर के दौरान पुलिस ने 16 बेड के अस्पताल की शुरुआत की थी ।

यहां पर चिकित्सा विभाग और मेडिकल कॉलेज की मदद से पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालो को का इलाज किया गया था । अब इस अस्पताल को मुथूट फाइनेंस की मदद से अत्याधुनिक बनाया गया है ।

अस्पताल को यूं बनाया गया हाई टेक
कोविड केयर अस्पताल में सभी बेड तक ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है । इसके साथ ही अस्पताल में पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दूसरे उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं ।

DGP मुकुल गोयल ने कानपुर पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की । उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे अस्पतालों में भी इस तरह की व्यवस्थाएं करने के प्रयास किए जाएंगे ।

DGP पुलिस की जिम्मेदारियां
वहीं, DGP ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि अपराध होने पर उसे दर्ज किया जाए और उसका जल्द से जल्द खुलासा हो । राजधानी लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का कानपुर कनेक्शन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अक्सर संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हैं। लेकिन प्रयास यह भी रहता है कि किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए ।

वहीं, अपराधियों और पुलिसकर्मियों के गठजोड़ पर DGP ने कहा कि हम लोग ऐसे लोगों की पहचान करने का काम कर रहे हैं । उन्हें एक मौका भी दिया जा रहा है ।अगर वह नहीं सुधरते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: