
यूपी: डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिये हाईटेक नर्सरी की स्थापना के निर्देश…
प्रत्येक जनपद में दो हाईटेक नर्सरी बनाने का लक्ष्य
# एक नर्सरी में लगभग 15 लाख पौधे तैयार होंगे
#प्रत्येक जनपद में दो हाईटेक नर्सरी बनाने का लक्ष्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(kehsav prasad maurya) ने ग्राम्य विकास विभाग(vdd) के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा(manarega) योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 150 हाईटेक नर्सरी(nursery) की स्थापना का कार्य 100 दिन के अंदर अनिवार्य रूप से प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जनपद में फलों एवं चयनित सब्जियों को उगाने के लिए दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाए । प्रत्येक नर्सरी की लागत लगभग रू० 01 करोड़ होगी और एक नर्सरी में लगभग 15 लाख पौधे तैयार होंगे। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइटेक नर्सरी का निर्माण उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप इजराइली तकनीक के अनुसार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel की कार्यवाही, जनशिकायत पर पटवारी निलंबित
योजनान्तर्गत निर्मित हाइटेक नर्सरी का रख-रखाव राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्लस्टर लेविल फेडरेशन के माध्यम से किया जायेगा | महात्मा गाँधी नरेगा योजना एवं उद्यान विभाग के तकनीकी सहयोग व मार्ग-दर्शन में (उद्यान विभाग , प्रोजेक्ट इम्प्लीमेन्टेशन एजेंसी ) के रूप में) हाइटेक नर्सरी बनेगी। योजनान्तर्गत स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों एवं आस पास के क्षेत्रों में मांग के अनुसार फल जैसे- अनार, कटहल, नींबू, आम, अमरुद, आदि एवं सब्जी उगाने हेतु प्रत्येक जनपद में 2 नर्सरी का निर्माण किया जाना है।
लखनऊ: राज्यपाल ने रजत पी.जी. कॉलेज में बैडमिंटन एकेडमी का किया लोकार्पण