‘लुच्चे-लफंगों के प्रमोटर हैं अखिलेश यादव’… ट्विन डिप्टी सीएम वाले बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार
अखिलेश यादव के ट्विन डिप्टी सीएम वाले बयान ब्रजेश पाठक का पलटवार
बहराइच: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीन डिप्टी सीएम वाले बयान पर पलटवार किया है। बहराइच दौरे पर पहुंचे पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को जनता ने नकार दिया है। जनता ने सपा को 2014, 2017, 2019 और 2022 में पूरी तरह से बाहर कर दिया। समाजवादी पार्टी हमेशा से लुच्चों, लफंगों और गुंडों की पोषक रही है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश और रमाकांत यादव से मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह आजमगढ़ किससे मिलने गए थे? पुलिस ने जिसको जेल भेज दिया, जो अवैध शराब बेच रहा था। वह लुच्चों, लफंगों को प्रमोट करते हैं, जबकि बीजेपी अपराध पर नियंत्रण का काम कर रही है। बीजेपी सरकार में गुंडे-बदमाश प्रदेश छोड़ने को मजबूर हैं।
गायों के लिए काटा चारा
बहराइच में उप मुख्यमंत्री पाठक ने गोशालाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह गौ सेवा के लिए खुद को रोक नहीं पाए तो मशीन के पास रखे हरे चारे को खुद काटने में जुट गए। उन्होंने मशीन चलाकर गायों के लिए चारा काटा और फिर गायों को खिलाया भी। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।