TrendingUttar Pradesh
यूपी: कानपुर में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग बेखबर…..
स्वास्थ्य विभाग के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
यूपी: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर( kanpur) डेंगू ( dengue) का प्रकोप दिन-ब-दिन अपने पैर पसार रहा है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग ( health ministry) के सारे इंतजाम फेल नजर आ रहे है और स्वास्थ्य विभाग के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।
रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिन डेंगू के 30 मरीज मिले हैं। इनमें 17 शहर के हैं, बाकी 13 दूसरे जिलों के हैं। वहीं कानपुर में डेंगू का असर सबसे ज्यादा है। शहर में डेंगू के 46 सक्रिय मामले हैं।
आज से नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम के चार दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति …
एसीएमओ संचारी रोग डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि, जनवरी से अब तक डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 155 हो गई है। इनमें ग्रामीण इलाकों के 22 संक्रमित हैं और नगरीय क्षेत्रों के संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है।