लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले उपचुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 1 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। इसी के साथ दिसंबर में प्रस्तावित नगरी निकाय चुनाव के लिए भी पार्टी रणनीतिक रेकी वहीं प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत कानपुर बाग बाराबंकी में तेज बुखार से मौतों का आंकड़ा अचानक तेज हो गया है।
आज उपचुनाव के लिए घोषित हो सकती है प्रत्याशियों की सूची
भारतीय जनता पार्टी यूपी में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मैनपुरी लोकसभा के साथ-साथ खतौली और रामपुर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर सकती हैं।