
यूपी: प्रदेश में लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई मुक्त अभियान के लिए प्रदर्शन किया गया । इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ में रसोईं गैस सिलेंडर और मोटर साइकिल पर माला पहनाकर धरना प्रदर्शन किया।
पार्टी आलाकमान के द्वारा दिए गए आदेश के बाद जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया गया । जिला अध्यक्ष ने कहा चुनावों के बाद से केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी की है और आम जनता के साथ विश्वासघात किया है।
अध्यक्ष ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है। महंगाई आसमान छू रही। निम्न और मध्यम वर्ग का घरेलू बजट बिगड़ चुका है। बीजेपी जाति-धर्म की राजनीति से सत्ता हासिल कर लेती है। उसे आम आदमी के हितों का ध्यान नहीं रहता।