
यूपी: राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर के प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) शुक्रवार को पहुंचे है। आज वे लखनऊ में कई सारे कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले है। इसके साथ ही आज वे लखनऊ में 158 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं शाम को गोमती नगर विपुल खंड स्थित अपने आवास पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : देश के 49वें CJI बने जस्टिस यूयू ललित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
राजनाथ सिंह सुबह अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर(Atal Bihari Vajpayee Convention Center) , मेडिकल यूनिवर्सिटी चौक में लगभग 158.16 करोड़ की लागत की विभिन्न 155 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत कोतवालेश्वर महादेव मंदिर और चौक में अपराह्न 12:40 पर दर्शन व पूजन करके दिलकुशा आवास जाएंगे।
ये भी पढ़े :- आज साबरमती रिवरफ्रंट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इसके साथ ही सांसद राजनाथ सिंह आज शाम को 4:30 बजे मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे। शाम 6:00 होटल रेग्नेंट, निराला नगर में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे।