TrendingUttar Pradesh
यूपी: आगरा के युवक में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।
आगरा: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार जहां सतर्क हो गई है, वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ताजनगरी में कोरोना का यह पहला केस है। बताया जा रहा है युवक दो दिन पहले चीन से लौटा था। उसने एक निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई थी। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक शाहगंज क्षेत्र के रहने वाला 40 वर्षीय युवक चीन गया था, वह 23 दिसंबर को आगरा लौटा। यहां उन्होंने निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।
रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है, युवक के संपर्क में आगे लोगों की भी जांच कराई जाएगी। वहीं चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरआरटी टीम कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंच गई है।