![](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-02-at-10.17.06-PM.jpeg)
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 11 बजे से शुरू होगा मुकाबला, 53 जिलों में होगी सपा भाजपा में टक्कर
यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज होगा। 45 जिलों में बीजेपी का सपा से सीधी टक्कर है। वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हुए हैं। वहीं, कुल 75 में से 21 जिलों में बीजेपी और एक में सपा के उम्मीदवार नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 53 जिलों में आज 11 बजे से चुनाव होगा, जिसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना कर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 32 जिला पंचायत सदस्य सुबह 11 से तीन बजे तक इंग्लिश में वन और टू लिखकर वरीयता के आधार पर मतदान करेंगे। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी। करीब आधे घंटे बाद परिणाम आ जाएगा।
माना जा रहा है कि सब सामान्य रहने पर 53 में से 36 जिलों में सपा बीजेपी से आगे है, लेकिन कहीं सपा के बागी तो कहीं निर्दलीय उम्मीदवार पूरा समीकरण बिगाड़ सकते हैं। सपा का कहना है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए आज आगरा को छोड़कर इस जोन के मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिले में मतदान होना है। आगरा में भाजपा की मंजू भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। 53 जिलों में सुबह 11 बजे जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।