
यूपी: अधिकारियों को सीएम योगी की चेतावनी, कहा- धार्मिक स्थल पर दोबारा ना लगने पाएं उतारे गए लाउडस्पीकर
ललितपुर में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे के
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे कार्यकाल में भी कानून व्यवस्था(l/o) को मजबूती देने में लगे मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ ने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से निपटने के लिए जोरदार तैयारी की। इसी क्रम में उन्होंने सभी अधिकारियों(officers) को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से उतरे लाउडस्पीकर(loudspeaker) को किसी भी कीमत पर दोबारा ना लगाया जाए।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति कोविन्द ने IIM नागपुर के नए कैंपस का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी (warning) देते हुए कहा कि प्रदेश में 100000 से अधिक धार्मिक स्थलों से उतरे लाउडस्पीकरों को दोबारा कहीं पर भी ना लगाया जाए। बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे के दौरान ललितपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उन्होंने जिला तथा पुलिस प्रशासन से स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में पिछले 15 दिनों में धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए। प्रदेश में उतारे गए लाउडस्पीकर किसी भी कीमत पर दोबारा ना लगने पर या आप लोगों को तय करना है। मुख्यमंत्री ने इसकी सख्त चेतावनी अधिकारियों को दी।
Uttarakhand: कांग्रेस को झटका ! जोत सिंह बिष्ट AAP में शामिल
ललितपुर में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे के लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाए। वही धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के ही भीतर सीमित होने चाहिए। और कोई भी पर व्यवहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए इसके साथ ही इन आयोजनों में समान नागरिकों के आवागमन में भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।