यूपी : सीएम योगी का प्रतापगढ़ और वाराणसी दौरा आज
11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख घरौनी का ऑनलाइन वितरण करेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राजधानी लखनऊ में स्वामित्व योजना के अंतर्गत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख घरौनी का ऑनलाइन वितरण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम में होगा।
जामुन के अनगिनत फायदे, इन बीमारियों से जीवन भर के लिए मिलेगा छुटकारा
इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री योगी प्रतापगढ़ और वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करेंगे। इस दौरान वह विकास कार्यों, विभिन्न परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही वह पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी काशी में पीएम मोदी के विजिट का रोड मैप भी तैयार करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी प्रतापगढ़ जनपद में करमाही गांव निवासी पूर्व मंत्री और मौजूदा एमएलसी डा. महेंद्र सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। फिर दो दिवसीय दौरे के लिए सीएम योगी वाराणसी जाएंगे।