लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैं दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने पूरे एक्शन पर दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि शपथ लेने के 1 सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी के चलते आज सोनभद्र जिला अधिकारी पीके शिबू को खनन मामले में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी टीके शिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व की भात इस बार भी भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं होगी वही जीरो टॉलरेंस की नीति पर इस कार्यकाल में भी सख्ती रहेगी।
अपर मुख्य सचिव डॉ दिनेश चतुर्वेदी की ओर से संबंधित आदेश में कहा गया है कि सोनभद्र के जिला अधिकारी डीके सिंह के विरुद्ध शासन के संज्ञान लेते आए थे कि उनके विरुद्ध खनन जिला कन्या सीमित निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जाती रही है।