
यूपी: पंचायत प्रतिनिधियों पर आज सौगातों की बौछार करेंगे सीएम योगी
सूत्रों के मुताबिक प्रधानों को मिलने वाला मानदेय ₹3500 से बढ़कर ₹5000 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के 884225 पंचायत प्रतिनिधियों पर सौगातें की बौछार करेंगे। मुख्यमंत्री यूपी ग्राम उत्कर्ष समारोह के दौरान ग्राम प्रधानों, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय बढ़ाने का ऐलान करेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत सदस्यों को बैठक में शामिल होने पर मिलने वाले भत्ता बढ़ाने का एलान के साथ-साथ पंचायतों के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार भी बढ़ाए जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानों को मिलने वाला मानदेय ₹35 से बढ़कर ₹5000 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को मानदेय ₹98000 से बढ़ाकर ₹11300 तथा जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय ₹14000 से बढ़ाकर ₹15500 किया जाएगा। वहीं जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भत्ता ₹500 प्रति बैठक बढ़ाने की सहमति बनी।
जानकारी के मुताबिक प्रधानों के वित्तीय अधिकार को भी बढ़ाया जा सकता है। इसमें ₹200000 से बढ़ाकर ₹500000 तक वित्तीय अधिकार बढ़ाए जा सकते हैं 2 ग्राम प्रधानों को जिला योजना में सदस्य बनाए जाने मनरेगा में भुगतान कार्य करें ग्राम प्रधानों को दिए जाने पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष गठित किए जाने की भी घोषणा हो सकती है। इस योजना में भुगतान की प्रक्रिया में ब्लॉक डेवलपिंग ऑफिसर के साथ ब्लाक प्रमुखों को भी शामिल किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोषणा कर सकते हैं।