TrendingUttar Pradesh

यूपी: अटल जयंती पर लोकभवन में सीएम योगी करेंगे लाइटिंग का उद्घाटन

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोक भवन में डायनामिक फेकाडे लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भव्य तरीके से बनाने की योजना बनाई है। इसी के चलते आज राज्य भर में कई कार्यक्रम और कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है। अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही भारतीय जनता पार्टी एक नए तरीके से पेश करेगी। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोक भवन में डायनामिक फेकाडे लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे।

अटल जयंती पर आयोजित जहां कल अटल के जीवन परिचय देगा वही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य अटल जी के व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हरिहरन और जगजीत सिंह के स्वर में अटल जी की कविताएं भी गुंजित होंगी, इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

Dehradun: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रैन बसेरा में जरूरतमंदों से मिले मुख्यमंत्री धामी

गौरतलब है कि इसी वर्ष अगस्त माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन पाटन में फसाद लाइटिंग की शुरुआत की थी। तब से विधान भवन राजधानी में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। और हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन इसकी सुंदरता निहलनी आते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: