
TrendingUttar Pradesh
यूपी: सीएम योगी आज सभी जिला अधिकारियों और अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देंगे सुशासन का मंत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि अपराध भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी से काम काज कर रहे हैं। कैबिनेट बैठक में सभी 18 कैबिनेट मंत्रियों को मंडलों का प्रभाव सौंपने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम अफसरों को सुशासन का मंत्र देंगे। आज शाम 6:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ पूरे प्रदेश के सभी जिला अधिकारी और बड़े अधिकारियों के साथ जुड़ेंगे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि अपराध भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि बुधवार शाम 6:00 बजे प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त उप जिलाधिकारियों और जिलाधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्तों पुलिस महानिरीक्षक ओं पुलिस उपमहानिरीक्षक ओं पुलिस अधीक्षकों के साथ क्षेत्र अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के साथ होने वाली वीडियो कॉलिंग में मुख्यमंत्री योगी उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में सख्त कदम उठाते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों समेत वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर, माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक को भी निलंबित कर चुके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ आदेश है कि अब किसी भी अधिकारी को नोटिस नहीं भेजा जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी जिला मुख्यालय पर अपने वर्किंग स्टेशन पर कार्य करेंगे घर नहीं हो तो किराए पर ले लें लेकिन लापरवाही हुई तो कार्यवाही होगी। माना जा रहा है कि आज की मीटिंग ब्यूरोक्रेसी पर नकेल कसने वाली होगी।