TrendingUttar Pradesh
UP: आज नवनिर्वाचित 1395 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी
लोकभावन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे |
लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज राजधानी के लोकभावन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे |
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापकों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है। सभी चयनित अध्यापकों को सीएम योगी आज नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे और कार्यक्रम के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से बातचीत भी करेंगे।
पीएम मोदी का आज मेघालय और त्रिपुरा दौरा, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास…
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में पत्र वितरण किया जाएगा। इनमें 1,272 प्रवक्ता तथा 123 सहायक अध्यापक सम्मिलित हैं।