India Rise Special
UP: सीएम योगी हुए सख्त, सात पीपीएस अधिकारियों के तबादले
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीणा ने स्थानांतरण संबंधी आदेश दिया है।
यूपी: प्रदेश योगी सरकार ने देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी देते हुए 7 प्रांतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बार योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस में यह सभी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रैंक के हैं। बता दें कि योगी सरकार ने देर रात कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फैसला लिया है।
योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस में नरेंद्र सैनी को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ से डीपीएस मेरठ, अमित कुमार को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ से तीसरी पीएसी वाहिनी गोंडा स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ अभय कुमार पांडे को पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ बनाया गया है जबकि अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीणा ने स्थानांतरण संबंधी आदेश दिया है।