![](/wp-content/uploads/2022/04/Petition-to-remove-word-Yogi-from-CMs-name-dismissed-High-Court-imposed-fine-of-Rs-1-lakh-on-the-petitioner-720x470.webp)
यूपी: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, इन कार्यों का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर अभी प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सहजनवा नगर पंचायत के बाद पिपरा में निर्माण दिन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे उसके बाद शहर के जेल बायपास रोड के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर अभी प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और निरीक्षण कार्यक्रम की सूचना के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन तैयारियां में जुटा है। बता दे कि पैसा करोड़पति लागत छीन निर्मित हो रहा अटल आवास विद्यालय का निर्माण का सितंबर 2022 तक पूर्ण करना नहीं अब तक 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आतंकियों के निशाने पर रहे गोरखनाथ मंदिर की पूरी तरह से बुलेट प्रूफ किया गया।