TrendingUttar Pradesh

up: सीएम योगी ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी ‘कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की’ का शुभारंभ

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि हम सबसे बड़ी महामारी में भी कामयाब रहे।

यूपी की विकास यात्रा में प्रधानमंत्री का अमूल्य योगदान

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्‍मदिन के अवसर पर राजधानी में आयोजित छाया चित्र प्रदर्शनी ‘कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की’ का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी बरते तो भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। हमें इस दिशा में संयुक्त प्रयास करना होगा। समाज के हर वर्ग के लोगों को इसके लिए ध्यान में रखकर योजना चलाई जा रही है, जिसकी वजह से वैश्विक मंच पर हमारी धाक है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि हम सबसे बड़ी महामारी में भी कामयाब रहे। कोविड कर्फ्यू में पूरा देश प्रधामंत्री मोदी के साथ था। भारत पहला ऐसा देश है, जिसने रेवड़ी नहीं बांटी बल्कि लोगों को राहत पहुंचाई। इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी को जाता है। उन्‍होंने कहा कि भारत आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दुनिया में नाम कमा रहा है।

ब्रेकिंग : कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को पीएम मोदी ने किया आजाद, सीएम शिवराज सिंह भी रहे मौजूद ..

रविवार को आयोजित होगा आरोग्‍य मेला: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, आज प्रधानमंत्री का 72वां जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह प्रदर्शनी बहुत बड़ी कहानी बता रही है। यूपी की विकास यात्रा में प्रधानमंत्री जी का अमूल्य योगदान है। उनकी कोशिश देश के सभी महापुरुषों के सपनों को साकार करने वाली है। आजादी के समय देखा गया सपना प्रधानमंत्री जी पूरा कर रहे हैं। जन सहभागिता के जरिए यह साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सामर्थ्यवान और श्रम के माध्‍यम से ही कुछ किया जा सकता है। रविवार को आरोग्य मेला आयोजित होगा। कार्यक्रम में इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक, मुख्‍यमंत्री के नवनियुक्‍त सलाहकार अवनीश अवस्थी समेत अन्‍य शासन व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: