TourismUttar Pradesh

यूपी: कोरोना महामारी पर टीम-9 के अधिकारियों के साथ CM योगी ने की बैठक, जारी किए दिशा-निर्देश

सीएम ने कहा कि, जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं। वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क जरुर लगाएं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक की। जिसमें सीएम योगी ने अफसरों को टीकाकरण और तेज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में कोविड टीके की 32 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि 11 करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं।
सीएम ने बताया कि, प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 90.53 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। 15 से 17 आयु वर्ग में 96.24 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है। और 71.67 प्रतिशत किशोरों को दोनों डोज लग चुकी हैं। 12 से 14 आयु वर्ग में 75.20 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं, इन्हें दूसरा डोज लगाया जाना भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1097 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 138 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें, गौतमबुद्ध नगर में 70, गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 11 नए केस शामिल हैं।
सीएम ने कहा कि, जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं। वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क जरुर लगाएं। इसे लागू कराएं। लोगों को जागरूक करें। पॉजिटिव पाए गए लोगों के स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बहुमंजिला भवनों, अस्पतालों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि में अभियान के तहत अग्निशमन व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण करें। सभी फायर स्टेशन पूरी मुस्तैद रहें। एम्बुलेन्स संचालन से जुड़े कार्मिकों के विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। पीड़ित/घायल लोगों के साथ अतिरिक्त संवेदनशील तरीके से बर्ताव करें। एम्बुलेंस के रेस्पॉन्स टाइम को कम से कम करने के लिए तकनीक का सहारा लें। वॉलंटियर्स को भी इस कार्य से जोड़ना होगा।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि, सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना तैयार की जाए। 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दी जानी चाहिए। यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करें। अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक की जाए। साथ ही स्कूली बच्चों की जागरूकता विषयक प्रभात फेरी निकाली जाए।
लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की खराब डिजाइन आए दिन दुर्घटनाओं का कारक बनती है। इस दिशा में विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। फिटनेस के मानकों पर फेल बसों को किसी भी दशा में सड़क पर न चलने दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 03 जून को 75 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के साथ प्रदेश में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होने जा रही है। आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: