UP: सड़क हादसों को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दी डेडलाइन
इसी दौरान सड़क हादसों में मौत के आंकड़ों में आठ और घायलों की संख्या 18 फीसदी बढ़ी है।
सीएम योगी ने जल्द से जल्द गड्ढा-मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (up)में सड़क हादसे और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े में वृद्धि हुई है। बीते नौ महीने में ही सड़क हादसों(road incident) में करीब 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, इसी दौरान सड़क हादसों में मौत के आंकड़ों में आठ और घायलों की संख्या 18 फीसदी बढ़ी है।
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) ने प्रदेश की सड़कों में गड्ढों की शिकायतों को लेकर बेहद नाराजगी जताई है। सड़कों को गड्डा-मुक्ति के लिए उन्होंने डेडलाइन तय कर दी है। सीएम योगी ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हर हाल में 15 नवंबर तक सड़कें गड्डा-मुक्त (gaddafree)हो जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द गड्ढा-मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं।
जम्मू – कश्मीर : भारी बारिश की वजह से रामबन में भूस्खलन, यातायात बुरी तरह से प्रभावित …
प्रदेश के बड़े शहरों के आंकड़े डराने वाले
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी इनमें बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से अगस्त तक के प्रदेशभर के आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में सड़क हादसे 13 फीसदी और लखनऊ में डेढ़ गुना बढ़े हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या में आठ और घायलों की संख्या में 18 फीसदी तक बढ़ी है। लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में हादसों की संख्या में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है, जो बेहद डराने वाला है।