यूपी: CM योगी ने 431 वरिष्ठ कृषि प्राविधिक सहायकों को दिया नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार रोजगार को लेकर मिशन मोड़ पर काम कर रही है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आज लोक भवन में कृषि सेवा वर्ग में चयनित 431 वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्त पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान चयनित लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के पास डिग्री के साथ अच्छा अनुभव है लेकिन अब तक किसानों व समाज को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था अब चयनित अभ्यर्थियों की ऊर्जा कला किसानों को मिलेगा और उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार रोजगार को लेकर मिशन मोड़ पर काम कर रही है।
बच्चों की लीपा पोती से घर की दीवारे हो गयी है गंदी, तो अपनाएं ये टिप्स, देखें शानदार रिजल्ट
यूपी पूरी दुनिया का पेट भरने की ताकत रखता है
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के साथ कृषि के क्षेत्र में अनेक प्रयास कर रही है। हमारी सरकार किसानों को लगातार अच्छी तकनीक और अच्छे बीज उर्वरक उपलब्ध करा रही है उत्तर प्रदेश में किस विज्ञान के संचालित किए जा रहे हैं। इसमें किसानों की मदद में बड़ा महत्व अगर यूपी को देश का ग्रोथ इंजन बनाना है तो सबसे अच्छी संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करना होगा कृषि क्षेत्र में जो क्षमता है उसका उपयोग करेंगे तो हमारी उत्पादकता 3 गुना बढ़ जाएगी।
लोक भवन में कृषि सेवा में चयनित 4 से 33 वर्ष प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही राज्य मंत्री बलदेव सिंह और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी मौजूद रहे।