
TrendingUttar Pradesh
यूपी : फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत नव चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने वितरित किये टैबलेट
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत नव चयनित अभ्यर्थियों को टैबलेट का वितरण किया है। यह कार्यक्रम लोक भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
प्रतियोगी छात्रों के साथ-साथ आईआईटी एनआईटी के छात्रों की तरफ से मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र किए गए थे, जिनमें चयनित हुए अभ्यर्थियों को टैबलेट वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।