UP : शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए श्रमिकों को सीएम योगी ने की पांच लाख मदद की घोषणा
मजदूरी का हिसाब ना होने के कारण 7 लोग वही रूके रह गए जिनमें से दो मजदूरों कि कल आतंकी मुठभेड़ में मौत हो गई।
लखनऊ: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को मारे गए उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर योगी सरकार ने ₹500000 की सहायता राशि देने के निर्देश जारी किए।
गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के 2 मजदूर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव धन्ना पुरवा निवासी रामसागर और मनीष कुमार 30 सितंबर माह में ठेकेदारी पिंटू के साथ कश्मीर के शोपियां बागान में पेटी में शिव भराई का काम करने के लिए गांव से गए थे इसमें से 23 लोग वापस आ गए जबकि मजदूरी का हिसाब ना होने के कारण 7 लोग वही रूके रह गए जिनमें से दो मजदूरों कि कल आतंकी मुठभेड़ में मौत हो गई।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को झटका, कोर्ट ने सुनाई सजा
आपको बता दें कि दोनों पर आतंकियों ने ग्रैंड से हमला किया था दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी राम सागर की एक बेटी और दो बेटा नहीं बेटी की शादी हो गई थी वही उमेश का परिवार बेहद गरीब है पति-पत्नी मजदूरी करके घर चलाते हैं रोजगार न मिलने के कारण मनीष कश्मीर चला गया था।
योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने शोक जताया और कन्नौज सदर विधायक में शोक संतप्त परिवार को फोन कर ठंडा से बनाया विधायक ने स्कॉर्पियो की पुलिस अधीक्षक तुमसे से बात कर समूह को जल्द कन्नौज भिजवाने का अनुरोध भी किया।