
यूपी: प्रदेश को आज बायो सीएनजी प्लांट की सौगात देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
इस कार्यक्रम में गोरखपुर के प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारी ऑनलाइन शिरकत करेंगे।
गोरखपुर के प्लांट की क्षमता 200 टीडीपी होगी
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा एमओयू का आदान-प्रदान
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi)आज प्रदेश को बायो सीएनजी प्लांट (cng plant)की सौगात देंगे। कचरे से बायो सीएनजी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से बायो सीएनजी प्लांट की सौगात देंगे। गोरखपुर सहित लखनऊ गाजियाबाद(gaziabad) और प्रयागराज (prayagraj)में सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड पर बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू(mou) का आदान प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरखपुर के प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारी ऑनलाइन शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा एमओयू का आदान-प्रदान
गिड़ा क्षेत्र के सुचनी में नगर निगम ने बायो सीएनजी प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। गोरखपुर के प्लांट की क्षमता 200 टीडीपी होगी इसमें प्रति 27000 किलोग्राम बायो सीएनजी का उत्पादन होगा। इस प्लान के जरिए सालाना 200000 टन कार्बन डाइऑक्साइड एवं ग्रीन हाउस गैस को कम किया जाएगा।
इंडोनेशिया : फुटबॉल मैच में हारने वाली टीम के समर्थक हुए हिंसक, भगदड़-लाठीचार्ज में 127 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री रविवार को प्रधानमंत्री स्वनिति योजना के लाभार्थियों को निशुल्क अमृत कार्ड वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या ,मथुरा में 15 15 लाभार्थियों को अमृत कार्ड प्रदान किया जाएगा।