
यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर से एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें मुख्यमंत्री योगी
- योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दे क्या मामला प्रदेश में अवैध बूचड़खाने के खिलाफ पीआईएल से जुड़ा बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आलमबाग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्थिति में असदुद्दीन ओवैसी का भी जिक्र हुआ है।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर से एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
PM Kisan Yojana : लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस तारीख तक करवा सकेंगे ई – केवाईसी
गौरतलब है कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खाने के खिलाफ कोर्ट में पीआईएल डाल रखी है। वही चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है तुम दोनों को बम से उड़ा एंगे चिट्ठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खाने के खिलाफ पीआईएल करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है इसके अलावा लिखा है कि ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है इसलिए उनकी आंसुओं का हम बदला लेंगे।
मुख्यमंत्री को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी को इससे पहले भी बम के हमले की धमकी मिली थी या धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर एक मैसेज के जरिए दी गई थी।धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया था वह 3 दिन में बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था।
इस मैसेज के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो गई थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर जांच में लगा दी गई। वही सर्विलांस और साइबर सेल की टीम समेत पुलिस की कई अन्य टीमें मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही थी और धमकी देने वाली की लोकेशन को ट्रेस किया गया जा रहा था।