![](/wp-content/uploads/2022/05/yogi-3-650x470.jpg)
यूपी: प्रदेश में मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम अलर्ट, सावधानी बरतने के दिए निर्देश…
लोक भवन में टीम 9 की बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए, सीएम योगी ने निर्देश जारी किए। उन्होंनें कहा कि
यूपी: प्रदेश में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ मंकीपॉक्स दोनों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को लोक भवन में टीम 9 की बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए, सीएम योगी ने निर्देश जारी किए। उन्होंनें कहा कि, इसके लक्षण, उपचार आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। संदिग्ध लक्षण वाले लोगों के सैंपल की जांच जरुर कराएं। इसके अलावा सीएम ने सभी विकास प्राधिकरण को वर्तमान और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने दी किसानों को सौगात !17 फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सका है। उन्होंने पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से देने के निर्देश देते हुए, टीकाकरण अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि, 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी लानी चाहिए। इस बाबत लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं।