यूपी:एक जुलाई से 19 ब्लॉकों में चलेगा क्लस्टर अभियान, अब ऐसे होगा टीकाकरण
यूपी के गोरखपुर में टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए एक जुलाई से जिले के 19 ब्लॉकों में क्लस्टर अभियान के तहत टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। शहर की मलिन बस्तियों और इलाकों में बूथ बनाते हुए टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक शासन की ओर से लक्ष्य तो नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि प्रतिदिन 50 से 60 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक टीकाकरण की सफलता के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों से CMO ने माइक्रो प्लान मांगा था। अधीक्षकों ने मलिन बस्तियों में बूथ बनाकर टीकाकरण करने का सुझाव दिया था। इसमें जिला व पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लेने की बात कही थी। इस बीच सात ब्लॉकों में क्लस्टर अभियान की शुरुआत हुई तो इसका असर दिखने लगा। अब तय किया गया है कि सभी 19 ब्लॉकों में इसकी शुरुआत की जाएगी। एक जुलाई से क्लस्टर अभियान चलाकर टीकाकरण होगा।
गोरखपुर के सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक हर गली-मोहल्ले में टीमें जाएंगी और लोगों को बूथों तक लाने का प्रयास करेंगी। जहां पर 100 से अधिक लोगों की संख्या होगी, वहां बूथ बनाकर टीका लगाया जाएगा। हर स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में चार टीमें बनाई गई हैं।