TrendingUttar Pradesh

यूपी: सेंटर फार मानीटिरंग इकोनामी की रिपोर्ट में दावा, प्रदेश में बेरोजगारी दर घट कर 2.9 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर अप्रैल 2022 में घटकर 3% से कम रह गई है

लखनऊ: देश में बेरोजगारी और कारोबारी गतिविधियों की निगरानी करने वाले संगठन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट योगी सरकार की खुशखबरी भरी नीतियों पर मोहर लगा दी। इसमें दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर अप्रैल 2022 में घटकर 3% से कम रह गई है जो मार्च में करीब 4.5% थी। वहीं यदि अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में या आंकड़ा 11.2 राजस्थान पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों से उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहद अच्छी है।

Eid ul Fitr 2022: ईदगाह और मस्जिदों में अदा की गई नमाज, खुशहाली और अमन चैन की दुआ

सीएमआईआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। अपने राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब राजस्थान पश्चिम बंगाल केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों से काफी आगे है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

यूपी: भगवान परशुराम जयंती आज, निकाली जाएगी शोभायात्रा

यूपी सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ की दूरदर्शन ही रोजगार परियोजनाओं के चलते इस सफलता में बड़ी भूमिका है। प्रदेश में लगातार बढ़ने उद्योग और सेवा के कारण ही आज देश विरोध गाड़ी के मामले में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

जानिए कब है सीता नवमी व पूजा का शुभ मुहूर्त

मिशन रोजगार के तहत विभिन्न विभागों संस्थाओं निगमों के माध्यम से प्रदेश वासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार की स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं में करीब 3 करोड़ लोगों को रोजगार दिलाया जिसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर 3% से कम रह गई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: