TrendingUttar Pradesh
यूपी: प्रदेश में नहीं दिख रहा माह में तीन बार मुफ्त राशन वितरण का दावा
लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग का अप्रैल माह में तीन बार राशन वितरण कराने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। अप्रैल माह में तीन बार खाद्यान्न का वितरण होना है। जबकि अभी दूसरी बार के वितरण ही नहीं पूरा हो पाया है। 20 अप्रैल तक दूसरा वितरण होना था लेकिन वितरण न हो पाने की वजह से वितरण की तरीख को बढ़ा दिया गया है। अब 24 अप्रैल तक वितरण किया जाएगा। तीसरा खाद्यान्न वितरण कराने में मात्र छह दिन बचे हैं। ऐसे में कैसे सभी कोटेदारों तक राशन पहुंचेगा और कब बंटेगा। इस पर विभाग की तरफ से गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।
इसलिए तीन बार बंटना था राशन
प्रत्येक माह दो बार राशन का वितरण किया जा रहा है। पहली बार में राज्य सरकार की तरफ से नि:शुल्क गेहूं, चावल के साथ नमक, तेल और चना का वितरण होता था। दूसरी बार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क सिर्फ गेहूं और चावल मिलता था। मार्च माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न को किन्हीं कारणों से नहीं बांटा जा सका। जिस पर अधिकारियों ने अप्रैल माह में तीन बार राशन बंटवाने का दावा किया था। अप्रैल माह में पहला वितरण दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक होना था। इसके बाद दूसरा 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और तीसरा 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मुफ्त राशन देने की योजना बनायी गयी थी।