TrendingUttar Pradesh

यूपी निकाय चुनाव: आरक्षण मुद्दे को लेकर SC जाएगी सपा, पढ़िए पूरी खबर

समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी। पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा ये कदम उठाने जा रही है।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी। पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपा ये कदम उठाने जा रही है।

निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि भाजपा आरक्षण की विरोधी है। हम आरक्षण के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे। उन्‍होंने बताया कि समाजवादी पार्टी बड़ी रणनीति बना रही है। सपा मंगलवार या फिर बुधवार के दिन शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक याचिका दाखिल की जा रही हैं और ऐसे में यूपी निकाय चुनाव टलना तय माना जा रहा है।

IND vs SL T20: सीरीज का पहला मुकाबला कल, ऐसा है भारत का रिकॉर्ड…

यूपी सरकार ने की हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग

गौरतलब है कि इससे पूर्व यूपी सरकार व चुनाव आयोग शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर चुका है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि इस मामले को जल्द सुना जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि डीलिमिटेशन कि प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने ओबीसी आयोग का गठन कर दिया है और ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव, आयोग की रिपोर्ट आने के बाद कराए जाएं। याचिका में यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने को कहा है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव कराने को कहा था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: