यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने इन जगहों पर दिए कोविड जांच बढ़ाने के निर्देश
नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू
लखनऊ : देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जगहों पर हर हाल में जांच जारी रखी जाए जहां ज्यादा आवागमन हो।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और जी का वायरस को लेकर हर स्तर पर सतर्क रहना है। कानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए।
नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू
उत्तर प्रदेश में शनिवार को 7 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 15 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। अब राजधानी में कोरोनावायरस की संख्या 80 के पार हो गई है प्रदेश में मिले 7 नए मरीजों में दो राजधानी लखनऊ तथा पांच गौतम बुद्ध नगर के हैं।