
UP: छठ महापर्व पर मुख्यमंत्री ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
योगी सरकार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर अवकाश घोषित किया
लखनऊ : देश में लोक आस्था के पर महा छठ की धूम धाम से शुरुआत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में महा छठ के पर्व को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह पहला अवसर है जब योगी सरकार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर अवकाश घोषित किया है। बता दें कि 10 नवंबर को महापर्व के चलते अवकाश रहेगा। इस दौरान महा छठ के दौरान होने वाले आयोजनों, मेलों मैं सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि छठ महापर्व देश भर में मनाया जाता है। चार देसी इस पर्व पर लोगों की गहरी आस्था है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। बता दे कि आज मंडलायुक्त और जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय परंपरा और आवश्यकता के अनुरूप निर्णय लेकर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सहित कार्तिक माह के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और अन्य जन सुविधा से संबंधित प्रबंध किए जाएं।