यूपी: प्रदेश मे जल्द शुरू होगा मुख्यमंत्री एडवेंचर अवार्ड, साहसिक कार्य करने वालों को मिलेगा पुरस्कार
जल थल नभ में साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को ₹5 लाख की धन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में एक के बाद एक फैसले ले रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार के तेनजिंग नोर्गे वार्ड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने एडवेंचर अवार्ड की भी घोषणा की है। इस अवार्ड की स्थापना की कार्रवाई अंतिम चरण में है बस इस वार्ड के तहत जल, थल, नभ में साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को ₹5 लाख की धन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि विवेकानंद यूथ अवार्ड से पुरस्कृत युवाओं और मंगल दलों के गांवों व मोहल्लों को जाने वाले संपर्क मार्ग का नाम विजेताओं के नाम पर करने के लिए जल्दी विवेकानंद पथ योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रदेश की खेल नीति का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। याद ने बताया कि संबंधित विभागों से परामर्श लेकर इस पर कैबिनेट की मुहर लगाई जाएगी। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 16 अतिरिक्त क्रीडा स्थल अधिकारियों से अतिरिक्त क्रीडा अधिकारियों और 150 सहायक प्रशिक्षक के पद सर्जन की कार्यवाही जारी है।
मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के संचालन के लिए कुलपति कुलसचिव और वित्त अधिकारी के पद सृजित किए जा चुके हैं। खेल से जुड़ी चार परिजनों मेरठ में हाकी मैदान सहारनपुर वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में सिंथेटिक रनिंग ट्रेक आफ गोरखपुर के जंगल कौड़िया ब्लाक में स्टेडियम का जुलाई अंत तक लोकार्पण कर दिया जाएगा।