
यूपी: प्रदेश में घनघोर बारिश और ओले की संभावना, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड – मौसम विभाग
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
लखनऊ: राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 5 से 9 जनवरी के लिए पूर्व अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में घनघोर बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5 जनवरी को पश्चिमी और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है इस दौरान बादलों की गरज चमक की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ में बारिश की संभावना है जबकि बिजनौर, मुरादाबाद ,रामपुर, गाजियाबाद ,अलीगढ़, मथुरा ,हाथरस, फिरोजाबाद में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के पास स्थापित मौसम विभाग के अनुसार बुलंदशहर, बदायूं ,शाहजहांपुर, कन्नौज ,हरदोई, उन्नाव, कानपुर देहात, लखीमपुर ,सीतापुर, बाराबंकी ,लखनऊ, उन्नाव ,बहराइच के आसपास जिलों में बारिश के आसार हैं वही कुछ इलाकों में तो पूरी तरह बारिश हो सकती है।
राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 4 जनवरी को शाम को इसका असर दिखना शुरू हुआ। आज सुबह राजधानी लखनऊ के आसपास में घना कोहरा छाया हुआ। वही कड़ाके की जबरदस्त ठंड है पूरी रात और सुबह 10:00 बजे तक कोहरा अपने शबाब पर है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है वही शीतलहर में मामूली राहत मिल सकती है।