![](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-01-at-2.13.07-AM-720x470.jpeg)
UP ; 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन
यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हजार पदों की भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर CM आवास के पास धरना प्रदर्शन किया। असल में अभ्यर्थी कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने जा रहे थे। लेकिन, इन्हें पहले ही रोक दिया गया. जिसके बाद सभी अभ्यर्थी CM आवास के पास धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार पदों की भर्ती में OBC वर्ग को नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया। बल्कि, 4 फीसदी से भी कम आरक्षण मिला. इसी तरह SC वर्ग को भी 21 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों के अनुसार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 29 अप्रैल को सरकार को अंतरिम रिपोर्ट भेजी थी। लेकिन,योगी सरकार ने अंतरिम रिपोर्ट पर डेढ़ महीने बाद भी कोई जवाब नही दिया।
अभ्यर्थियों के अनुसार आयोग ने माना कि भर्ती में 5844 सीटों पर गड़बड़ी हुई है। अभ्यर्थियों ने बताया वो कई बार इसे लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री, समेत अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसीलिए, आज उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य से मिलने जा रहे थे लेकिन मिलने नहीं दिया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को पार्टी मुख्यालय बुलाकर बात की। प्रदेश अध्यक्षअजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार नौजावनो के साथ धोखा और विश्वासघात कर रही है। जब-जब नौजावान रोजगार की बात करते हैं, ये सरकार उन्हें लहूलुहान करती है। सरकार दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है।
सरकार ने पिछड़ा और दलित अभ्यर्थियों को धोखा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ा और दलित विरोधी है। कांग्रेस पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ अंत तक खड़ी रहेगी।