TrendingUttar Pradesh

UP: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना से बचाव काअभियान, जानिए इसके बारे में…

अभियान की हो दैनिक मॉनिटरिंग

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि कोरोना की रोकथाम के लक्ष्‍य से आज से एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू हो रहा है। 29 जनवरी तक के इस प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर दस्तक देंगी। लक्षणयुक्त या संदिग्ध मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।

अभियान की हो दैनिक मॉनिटरिंग

सीएम योगी ने कहा कि आवश्यकतनुसार लोगों के टेस्ट किए जाएं। टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उन्हें टीकाकवर दिया जाए। इसके अलावा नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाए। परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया जाए। इस महत्वपूर्ण अभियान की शासन स्तर से दैनिक मॉनिटरिंग की जाए।

बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है। प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है तो वहीं, स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 93 हजार 924 है और इनमें से 91,519 घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं।

सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी: मुख्‍यमंत्री

इस पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूक किया जाए। सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि निगरानी समितियां सभी जरूरतमंद के सहयोग के लिए लगातार एक्टिव रहें। जरूरत दवा की हो, जांच की हो या उपचार अथवा राशन की, हर जरूरतमंद को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। ट्रेसिंग का कार्य लगातार जारी रखें।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: