यूपी: कैबिनेट मंत्री ने किया स्मार्ट सड़क का शिलान्यास, करोड़ों की आएगी लागत
इसी के चलते जयवीर सिंह ने स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया। इस सड़क को स्मार्ट सड़क बनाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने किया 1.700 मीटर लम्बी सड़क का उद्घाटन
फिरोजाबाद: शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अब सरकार से प्रयाश शुरू कर दिए है। शहरों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार के कैबिनेट व पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने इसके लिए कार्य भी शुरू कर दिया है| इसी के चलते जयवीर सिंह ने स्मार्ट रोड का शिलान्यास किया। इस सड़क को स्मार्ट सड़क बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Punjab: सीएम आवास के बाहर शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प
सड़क के उद्घाटन के दौरान मेयर नूतन राठौर ने बताया कि सुभाष तिराहे से स्टेशन रोड तिकोनियां तक 1.700 किमी लंबी स्मार्ट रोड बनाई जाएगी। इसके बाद शहर की सूरत बदली नजर आएगी। सड़क निर्माण में 31.11 करोड़ की लागत आएगी। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट रोड बनाई जानी है। इसमें पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ कार्य कराया जाएगा।