यूपी कैबिनेट की आज बैठक, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है। यह बैठक शाम चार बजे पांच कालिदास मार्ग यानी सीएम आवास पर होनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में दर्जन भर से ज्यादा प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट की चर्चा होगी। पीडीएफ के छह संयंत्रों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। यूपी कैबिनेट की बैठक में आज दुग्ध विकास विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
कई प्रस्तावों को पटल पर रखने की तैयारी
आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार वितरण में बायोमेट्रिक हाजिरी की तैयारी की जा रही है। जल निगम नगरीय में अवर अभियंता के रिक्त पदों पर अपअधिनस्थ सेवा चयन आयोग से भारती का प्रस्ताव भी जारी हो सकता है। प्रदेश में बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों द्वारा स्टाइपेंड की आंशिक प्रतिपूर्ति राज्य सरकार की ओर से किए जाने का प्रस्ताव जारी हो सकता है।
वहीं, मेरठ के भैशाली बस स्टैंड को शहर के बाहर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापना के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की जमीन को लीज पर देने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। बिजनौर टाइगर रिजर्व में पर्यटन सुविधाएं विकसित करने से जुड़ा प्रस्ताव भी पटल पर रखा जाएगा। कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय और कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने से जुड़ा प्रस्ताव भी रखा जाएगा। बलरामपुर जिले में स्थापित थारू जनजाति संग्रहालय के संचालन और रखरखाव को दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान को सौंपने से जुड़ा प्रस्ताव भी रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश भागीदारी अधिनियम की नियमावली में संशोधन से जुड़ा प्रस्ताव भी पटल पर रखा जा सकता है। आबकारी और शीरा नियंत्रण नीतियों में संशोधन का प्रस्ताव और लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में राजकीय कृषि रक्षा इकाई के पुराने भवन के ध्वस्तीकरण से जुड़ा प्रस्ताव भी पटल पर रखा जाएगा।