
UP: योगी सरकार 2.0 के बजट से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू
चुनावी जनसभाओं के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए दिखेगी। या बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।
लखनऊ: योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेगी। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठी बार सदन में बजट पेश करेंगे। वर्ष 2022 23 के इस पूर्ण बजट 600000 करोड़ से अधिक का होगा। इस बजट में योगी सरकार चुनावी जनसभाओं के दौरान किए गए वादों को पूरा करते हुए दिखेगी। या बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
सदन में बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। आदरणीय प्रधान जी की प्रेरणा से डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है। बजट लोक संकल्प पत्र के वादे और जन भावनाओं से जुड़ा होगा।
कानपुर: बहुचर्चित बिकरू कांड में शामिल पूर्व SO विनय तिवारी और केके शर्मा बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का 'ग्रोथ इंजन' बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2022
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट आज योगी सरकार पेश करेगी। इस बजट में महिलाओं किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी साधने की कोशिश की जाएगी। उत्तर प्रदेश में काशी अयोध्या मथुरा प्रयागराज चित्रकूट कुशीनगर गोरखपुर नानी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर भी बजट पेश होगा। योगी सरकार के इस बजट से आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत की झलक भी दिखेगी।
UP Budget: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, वित्त मंत्री ने किया बजट का पूजन
बीजेपी का दावा है कि यह बजट जन भावनाओं से जुड़ा हुआ होगा।लखनऊ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रदेश की सरकार योजनाओं पर फोकस देगी सरकार का सीधे तौर पर कहना है कि हम जनता से जुड़े हुए संकल्प पत्र के किए गए वादों को पूरा करने जा रहे हैं यानी साफ है आज उत्तर प्रदेश में आजादी से लेकर अब तक के सबसे बड़ा बजट योगी सरकार के कार्यकाल में पेश होने जा रहा है।