UP By Election: गोला गोकर्णनाथ सीट से सपा के विनय तिवारी ने दाखिल किया नामांकन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी तो अपना प्रत्याशी उतारेगी लेकिन बहुजन समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़ने के मूड में
03 नवंबर को होना है उपचुनाव
लखीमपुर: लखीमपुर खीरी (lakhimpur khiri) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के प्रत्याशी व पूर्व विधायक विनय तिवारी(vinay tiwari) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरी 14 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी तो अपना प्रत्याशी उतारेगी लेकिन बहुजन समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़ने के मूड में नहीं दिख रही है।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने कल सैफई जाएंगे सीएम योगी
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी की गोला गोकरननाथ में हो रहे उपचुनाव में अब तक 20 से ज्यादा नामांकन पत्र बिक चुके हैं वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी ने सबसे पहले नामांकन भरा इस दौरान विनय तिवारी के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल समेत कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। गोला गोकर्णनाथ सीट से 5 बार विधायक चुने गए अरविंद गिरी का हाल ही में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था ऐसा माना जा रहा है कि सपा और भाजपा में यहां सीधी लड़ाई देखने को मिलेगी।