
यूपी: बसपा की बड़ी बैठक कल, निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीमो देंगी मंत्र
सभी राजनीतिक पार्टियां बसपा की इस मीटिंग को यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से जोड़कर देख रही है।
लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर बैठक होने जा रही है। बसपा ने इस बैठक में ओबीसी के सभी बड़े नेताओं को मीटिंग में रहने का निर्देश दिया है। बता दें कि सभी राजनीतिक पार्टियां बसपा की इस मीटिंग को यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से जोड़कर देख रही है।
दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं 5 दिसंबर को जारी ट्रैक्टर सूचना भी रद्द कर दिया इस मामले को लेकर पक्ष विपक्ष में बहस छिड़ गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर इसे लेकर निशाना साधा।
आज शुक्र देव मकर राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों के जातकों को मिलेगा लाभ
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने संबंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी विरोधी सोच और मानसिकता को प्रकट करता है।
1. यूपी में बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार के तहत मिलने वाले आरक्षण को लेकर सरकार की कारगुजारी का संज्ञान लेने सम्बंधी माननीय हाईकोर्ट का फैसला सही मायने में भाजपा व उनकी सरकार की ओबीसी एवं आरक्षण-विरोधी सोच व मानसिकता को प्रकट करता है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) December 27, 2022