TrendingUttar Pradesh
यूपी: छह जिलों के बदले बीएसए, डेढ़ दर्जन अधिकारियों के तबादले
बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह, फिरोजाबाद के बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय और हरदोई की बीएसए विनीता होंगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों समेत डेढ़ दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए हैं। तबादलों का आदेश शुक्रवार देर रात जारी किया गया। जिसमें अब कुशीनगर के बीएसए राम जियावन मौर्या, मथुरा के बीएसए वीरेन्द्र कुमार सिंह, फिरोजाबाद के बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय और हरदोई की बीएसए विनीता होंगी।
इसके अलावा उप निदेशक, बेसिक विश्वदीपक त्रिपाठी मेरठ, उप निदेशक एससीईआरटी कुमार गौरव को शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।