यूपी: पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी
पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी का ट्वीट किया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है। बता दें कि जिस टि्वटर हैंडल से उड़ाने की धमकी मिली है वह ट्विटर अकाउंट दीपक शर्मा के नाम से एक्टिव है।
गौरतलब है कि ट्विटर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दीपक शर्मा के नाम से टि्वटर अकाउंट बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। इतना ही नहीं इस अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए गए। इन सभी ट्वीट को यूपी 112 के अधिकारियों ने संज्ञान मिलेगा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद इसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी
बता दें कि या कोई पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके और धमकियां दी जा चुकी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेजा है।
डीसीपी अपराध पीके तिवारी ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।